बस्ती – भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बस्ती के तत्वावधान में तीन दिवसीय गाइड प्रशिक्षण का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मुस्लिमा खातून जी ने ध्वजारोहण कर शिविर का उद्घाटन किया और अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों का शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक चारित्रिक आदि गुणो का विकास होता है,, प्रशिक्षण शिविर में सहायक लीडर ट्रेनर अमित कुमार शुक्ल,डी ओ सी गाइड संगीता प्रजापति, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड मंशा कसौधन ने बच्चों को नियम प्रतिज्ञा प्राथना झंडा गीत आदि विषयों की पूर्ण जानकारी दी,,गाइड कैप्टन अल्का पांडेय रीता मौर्या, आदि का सराहनीय योगदान रहा है।