श्री अन्न मिलेट योजना किसानों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के साथ आमदनी को भी बढ़ायेगी – डॉ संजय कुमार त्रिपाठी

 

 

अयोध्या मया बाजार 26 अगस्त उपनिदेशक कृषि डॉ संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रत्येक विकास खंड में जिन किसानों द्वारा श्री अन्न मिलेट योजना के तहत मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने के लिए खेती की गई है l उनका लगातार निरीक्षण श्री त्रिपाठी द्वारा किया जाता रहा है इसी क्रम में आज मया विकासखंड के ग्राम सभा सरैया में कृषि फार्म का निरीक्षण किया गया l
निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किसानों को मोटे अनाज के बारे में बताते हुए कहा कि जिस तरह की खान-पान व जीवन शैली हम अपनाए हुए हैं इस दौर में आज हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है l जिसको हमें पैदा करने के साथ-साथ अपने खाने में भी आवश्यक रूप से शामिल करना चाहिए l श्री त्रिपाठी ने कहा की जिस तरह से मोटे अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं l उसी तरह से हमारी आमदनी को भी बढ़ाने में मददगार साबित होंगे l श्री अन्न मिलेट वर्ष के अंतर्गत श्री अन्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए माननीय ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह उर्फ (कप्तान सिंह) के द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डार टण्डौली पर किसान भाईयों को मोटे आनाज के मीनीकिट का वितरण किया गया था । उसके उपरांत उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी अयोध्या के द्वारा ग्राम पंचायत सरैया में सावाँ , रागी , और तिल की खेती करने वाले प्रगतिशील किसान श्री राघवेंद्र सिंह , श्री नरेंद्र बहादुर सिंह , श्री राकेश कुमार वर्मा , के प्लाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और इससे संबंधित वार्ता अन्य किसानों के साथ की गई l इस अवसर पर गोदाम प्रभारी श्री अनिल कुमार , सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉक्टर उमाशंकर , ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक शिव शंकर सरोज , के साथ अन्य किसान भाई उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *