खेल से युवाओं को मिलता है अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर : सांसद विनोद सोनकर

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

कुंडा प्रतापगढ़24 अगस्त। खेल से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। खास कर गांवों में ऐसे आयोजन से युवाओं को नई दिशा मिलती है। उक्त बातें कौशांबी सांसद,संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रभारी विनोद सोनकर  नरियावां गजाधरपुर में आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कही। सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। 2014 में जब मैं चुनाव लडने आया था। तब की सड़क ऐसी थी। विकास कुंडा बाबागंज से कोसो दूर था। 2014 के बाद कुंडा बाबागंज में विकास की धारा चली। जो निरंतर चल रही है। आज क्षेत्र में अच्छी सड़के है । पुराने तार बदले जा रहे है। जिसके कारण अब विद्युत लाइन फाल्ट की समस्या से छुटकारा मिलेगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तौसीफ बेलाही को ईनाम देकर सम्मानित किया। इसके बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी के आवास पर चाय पर चर्चा की। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर बधाई दी। इसके बाद नगर पंचायत हीरागंज बाजार में प्रथम आगमन पर चेयरमैन प्रतिनिधि उदय शंकर पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता नगर पंचायत अजय सिंह सहित अन्य लोगों ने सांसद विनोद सोनकर को माला पहना कर स्वागत किया। सांसद विनोद सोनकर ने नगर पंचायत हीरागंज बाजार के कार्यालय निर्माण के प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। इसके बाद स्व0 अमर बहादुर सिंह लाट बाबू की 10 वी पुण्यतिथि पर शामिल होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्र, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सोनकर, सरोज त्रिपाठी,पूर्व प्रत्याशी पवन गौतम, गोलू शुक्ल, डा0 सुमन साहू,बबलू मिश्र, आशुतोष मणि द्विवेदी,गुड्डू पाण्डेय, शुभम तिवारी, देवराज मौर्य,हिमांशु मिश्र, राजेश मौर्य, उदय मिश्र, रामकुमार कोरी, सर्वज्ञ पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *