रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 215/2023 धारा 419/420/467/468/471/120 बी भा0द0वि0, धारा 12 पासपोर्ट अधि0 1967 व धारा 8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 में वाँछित अभियुक्त नाम पता शिवकुमार पुत्र उत्तम प्रसाद निवासी गुलाम मंझरिया थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर (वास्तविक नाम दीपक यादव पुत्र दिनेश यादव ग्राम लेडुआबारी थाना बासगांव जिला गोरखपुर) को थाना NSCBI AIRPORT जिला नार्थ 24 फरगना कालकाता 52 प0बंगाल से फ्लाइट से बैंकाक जाते समय गिरफ्तार किया गया ।
*बरामदगी-*
1- 01 अदद कुटरचित पासपोर्ट – शिवकुमार पुत्र उत्तम प्रसाद माता का नाम राधिका देवी निवासी/पता गुलाम मंझरिया खलीलाबाद संतकबीरनगर ।
2- 01 अदद बोर्डिग पास कलकाता से बैंकाक ।
3- थाईलैंड/बैंकाक की 20 रुपये की कुल 90 अदद मुद्रा/करैंसी ।
*विवरण*- अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कि रोजी रोजगार के सिलसिले मे विदेश मे जाकर काम करने के लिये उसने वर्ष 2019 में अपना पहला पासपोर्ट बनवाया था जो उसके वास्तविक नाम दीपक यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी ग्राम लेडुआबारी थाना बासगांव जनपद गोरखपुर के नाम से गोरखपुर जनपद से बना था । उस पासपोर्ट पर बैंकाक गया था, बैंकाक का 02 माह का ट्यूरिस्ट बीजा था परन्तु ज्यादा समय तक बैंकाक में रहने की वजह से पासपोर्ट 10 साल के लिये बैन हो गया था । उस पासपोर्ट से वह दुबारा बैंकाक नही जा सकता था । अभियुक्त को बैंकाक जाने हेतु नये पासपोर्ट की आवश्यकता थी । इसके लिए तमाम लोगो से सम्पर्क किया था तथा पासपोर्ट बनवाने के लिये काफी भागदौड़ कर रहा था और पता कर रहा था कि पासपोर्ट कैसे बनेगा । इसी बीच आस पास के लोगों से पता चला कि विरेन्द्र कुमार पुत्र श्री लाल जी निवासी विधियानी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर लोगो का अपने माध्यम से पासपोर्ट बनवाकर तमाम लोगो को विदेश भेज चुका है । विरेन्द्र कुमार बताया गया कि पासपोर्ट आफिस के लोगों से मेरी जान पहचान है, रुपया खर्च करना पड़ेगा तुम्हारा पासपोर्ट बनवा दूंगा । पासपोर्ट बनवाने के लिये अभियुक्त द्वारा विरेन्द्र कुमार को 30,000/- रूपया दिया गया था । उसके बाद अभियुक्त का शिवकुमार पुत्र उत्तम प्रसाद निवासी गुलाम मंझरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के नाम से नया पासपोर्ट जनपद संत कबीर नगर से बन गया था । इस पासपोर्ट अभियुक्त द्वारा 02-03 बार बैंकाक की यात्रा किया गया था । इस बार दिनांक 17.08.2023 को अभियुक्त कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकाक के लिये फ्लाइट पकड़ने के लिये गया था तभी कोलकाता एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन वालो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण* – व0उ0नि0 हरिकेश भारती, का0 वीरबहादुर यादव, का0 अनिल यादव ।