रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – मिशन शक्ति अभियान* के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया* के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 258/2023 धारा 363 / 366 /376 भा0द0वि0 के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता रोशन अली पुत्र सफी निवासी कुडवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था तथा अपहृता के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना बखिरा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को आज दिनांक 19.08.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को सकुशल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव, हे0का0 शशिभान मणि त्रिपाठी, का0 आलोक यादव, म0का0 प्रियंका गौड़ ।