अयोध्या १७ अगस्त समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने राम पथ निर्माण में टेढ़ी बाजार चौराहे पर गड्ढे में गिर कर संतोष कुमार की हुई मौत पर व धर्मपुर निवासी आलोक कोरी की मौत पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को आर्थिक मदद की और सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देते हुए परिवार में किसी व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की,उन्होंने कहा आज अयोध्या की सारी गली मोहल्ले की सड़कों को जगह-जगह खोद कर गड्ढा कर दिया गया है जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है और प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठे हैं, उन्होंने प्रशासन से मांग की गड्ढों के किनारे किनारे बैरी केटिंग लगाकर बंद कर दिया जाए जिससे हादसा टाला जा सकता है, धर्मपुर में एयरपोर्ट के नाम पर अधिकृत ज़मीन में आए पीड़ित मकान मालिको को उचित मुआवजा भी नही मिल रहा है, जिससे आदमी अपना मकान ख़ुद तोड़ रहा है और अपनी जान गंवा बैठ रहा है, बड़ी दर्दनाक स्थिती है अयोध्या की । महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि पूरा नगर निगम अस्त व्यस्त है और सरकार हाथ पे हाथ धरी बैठी है, जनता की सुरक्षा जनता के भरोसे छोड़ दिया है सरकार ने। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, महानगर उपाध्यक्ष रियाज अहमद, महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम,सचिव शक्ति जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष आरोनी पासवान , अध्यक्ष व्यापार सभा नंदू गुप्ता, आदि लोग उपस्थित थे।