आई फ्लू के शिकार बच्चों में किया औषधि का वितरण

बस्ती १७ अगस्त आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने उच्चाधिकारियोें के निर्देश पर बाल सम्प्रेक्षण गृह पचपेडिया में आई फ्लू के शिकार हो रहे बच्चोें में काला चश्मा और औषधि का वितरण किया। उन्होने बच्चों को होम्योपैथिक की औषधि भी दिया जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो।
डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि निर्देश के अनुसार जब वे बाल सम्प्रेक्षण गृह पहुंचे तो अनेक बच्चे आई.फ्लू की चपेट में थे।  नेत्र परीक्षण अधिकारी अभिषेक चौधरी के साथ 122 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें औषधि उपलब्ध कराने के साथ ही स्वस्थ रहने के तरीके बताये गये। बाल सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक अवनीश पटेल, अमरेन्द्र चौधरी, पवन बरनवाल, कृष्ण चन्द्र, अरूण कुमार के साथ ही अन्य विभागीय लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *