आर डी गोस्वामी का हुआ भव्य स्वागत

बस्ती १७ अगस्त समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डा. आर.डी. गोस्वामी को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाये जाने पर सपा नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। गुरूवार को पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने न्याय मार्ग पर डा. आर.डी. गोस्वामी को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
सपा प्रदेश सचिव डा. आर.डी. गोस्वामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उनका पूरा प्रयास होगा कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करे। इसके लिये हर संभव प्रयास लगातार जारी हैं।
पार्टी के पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, पूर्व जिला महासचिव निजामुद्दीन, सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’  पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया, एबादुल हक, रामचरित्र यादव, राजाराम यादव मंुंशी, अब्दुल कयूम, अब्दुल मोईन, बब्लू यादव,  आदि ने डा. आर.डी. गोस्वामी और विशेष आमंत्रित सचिव देवेन्द्रनाथ श्रीवास्तव का स्वागत करते हुये कहा कि निश्चित रूप से दोनों पदाधिकारी संगठन को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *