देवरिया 17 अगस्त अनुराग संवाददाता देवरिया जिले के भटनी के पास उसका गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना आई है जिसमें 11 माह के मासूम बच्चे को एक कुत्ते ने नोच नोच कर मार डाला।
अनुराग लक्ष्य संवाददाता ने बताया कि विशाल सिंह जो उसका गांव के रहने वाले हैं वह पोल्ट्री फार्म चलाते हैं जहां पर कन्नौज के रहने वाले नीरज कुमार अपनी पत्नी किरन वा 11 माह के बच्चे के साथ 2 महीने से इस गांव में रहकर मजदूरी कर रहा थे मंगलवार की शाम नीरज व किरन 11 माह के बेटे लल्ला को चारपाई पर सुलाकर फार्म में काम करने लगे तभी एक कुत्ता आया और मासूम को चारपाई से झपट्टा मारकर उठा ले गया जैसे ही बच्चे के रोने की आवाज़ आई नीरज और किरन उसके पीछे पीछे दौड़ते रहे लेकिन कुत्ता तेजी जी के साथ उसे खेत में लेकर चला गया और बुरी तरह से नोच डाला जिससे उसकी मृत्यु हो गई इस घटना से किरन और नीरज इतने आहत हो गए कि दोनों अपने गांव कन्नौज लौट गए हैं।