अनुराग लक्ष्य, 16 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता ।
इस सोवतंत्रता दिवस पर फिल्म इंडस्ट्री के लिए इससे अच्छी खबर और केया हो सकती है की खिलाड़ी अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट पोस्ट पर फोटो डालकर ये लिखा कि अब मेरा दिल और सिटिजनशिप दोनो हिंदुस्तानी। इससे पहले कनाडा की नागरिकता अक्षय के पास थी।
फिलहाल अक्षय को भारत की नागरिकता मिल जाने पर फिल्मी गलियारों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके फैंस भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत ही मेरे लिए सब कुछ है। मैने जो भी हासिल किया वोह भारत की ही मिट्टी है। मुझे खुशी है कि मैं अपनी मिट्टी में लौट आया हूं। आशा है इस मेरी कामेयाबी पर देश वासियों का और भी ज़्यादा से ज़्यादा प्यार मेरे हिस्से में आएगा।