बलिदानी विजय प्रताप की माता को किया गया सम्मानित

16 अगस्त  कुदरहा / स्वतंत्रता दिवस पर खण्ड विकास कार्यालय कुदरहा पर ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने ध्वजा रोहण कर सिसई पंडित गांव निवासी बलिदानी विजय प्रताप यादव की माता रामपति देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ शाशि, ब्लाक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड़, राजकीय पशु चिकित्सालय पर डा० फजील खान, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर वार्डन रंजना राज,पुलिस चौकी कुदरहा पर चौकी इंचार्ज अरविंद यादव, सेन्ट्रल बैंक कुदरहा पर शाखा प्रबंधक आकाश श्रीवास्तव,  प्राथमिक विद्यालय कुदरहा पर प्रधानाध्यापिका ममता, बी० के० बालिका इन्टर कालेज पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रह्मदेव यादव देवा, शिवा सरस्वती विद्या पीठ कुदरहा पर प्रबंधक चंद्र भूषण तिवारी, एएस इंटर कॉलेज पिपरपाती पर प्रबंधक अजय पाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसोढवा में प्रधान प्रतिनिधि इंद्रकुमार चौधरी, प्राथमिक विद्यालय छरदही पर प्रधान रमेश चौधरी, प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में प्रधान महेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय पिपरपाती एहतमाली पर प्रतिनिधि विवेकानंद यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरपाती मुस्तहकम पर प्रधान सोनू  यादव, प्राथमिक विद्यालय टिकुईया पर प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव, डा० भीम राव अम्बेडकर इंटर कालेज सेल्हरा घाट पर प्रबंधक आर० डी० निषाद, प्राथामिक विद्यालय परेवा पर प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसांव प्रधान प्रतिनिधि इंद्रपाल, श्री योगी राज प्रयाग दास आर्दश माध्यमिक विद्यालय कुदरहा में प्रबंधक प्रेम शंकर द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालाय शिवपुर में प्रधान प्रतिनिधि विंदेश्वरी चौरसिया, प्राथमिक विद्यालय टेगरिहा राजा में प्रधान पंचायत भवन जिभियांव पर सचिव गोरख यादव ने ध्वजा रोहण कर स्वतंत्रता की महत्ता को बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *