अंबेडकर नगर 16 अगस्त
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश के क्रम में नगरीय विकास अभिकरण अंबेडकरनगर में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास नगरीय योजना में द्वितीय किस्त के अंतर्गत नगर पालिका अकबरपुर में कूल 153 लाभार्थियों को, नगर पालिका नगर टांडा में कुल 29 लाभार्थियों को, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में कुल 37 लाभार्थियों को एवं नगर पंचायत इल्तिफ़ात गंज में कुल 05 लाभार्थियों को कुल 3,36,00,000 रुपए का, अर्थात प्रत्येक लाभार्थी को 1 लाख 50 हजार रुपए की द्वितीय किस्त दी गई है।
Post Views: 91