अच्छे स्वास्थ्य के लिए वृक्षारोपण जरूरी : सत्येन्द्र तिवारी

 

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

प्रतापगढ़ । स्वत्रंतता दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष्य मे ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से सण्डवा चन्दिका ब्लाक के ओझा का पुरवा बहारिया ग्राम पंचायत मे ब्लाक अध्यक्ष पंडित विजय राज ओझा के संयोजकत्व मे 21 वृक्षो को लगाया गया । इस मौके पर संगठन के ब्लाक इकाई के पदाधिकारियो द्वारा बेल , अनार , नीबू , अमरूद , आंवला , चितवन , नीम समेत कई प्रकार के पौध रोपित कि गये ।
पौधरोपण अभियान के बारे मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए वृक्षारोपण की जरूरत है जिसकी अगुवाई हम सबको मिलकर करनी है जिसे ब्रह्मदेव जागरण मंच बीते 25 जुलाई से जारी कार्यक्रम मे अलग -अलग विकास खण्डो मे वृक्षारोपण कराया जा रहा है ।
इस मौके पर पंडित अजब नारायण ओझा, पंडित कृष्ण नारायण ओझा , पंडित विश्वनाथ शुक्ल, पंडित सतीश पाण्डेय , पंडित राजेन्द्र प्रसाद ओझा फौजी , पंडित शिवम तिवारी , पंडित वरिष्ठ नारायण ओझा , पंडित जगदम्बा ओझा , पंडित पुष्पराज मिश्र , पंडित कृष्ण नारायण दुबे , पंडित अभिषेक तिवारी एडवोकेट सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *