स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया पूर्वाभ्यास

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

बेहतर प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और अध्यापकों का मोहा मन

आजादी की 76 वर्षगांठ सभी संस्थाओं पर धूमधाम से मनाई जाएगी-डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर:- आजादी की 76 वीं वर्षगांठ और स्वतंत्रता दिवस जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जिसको लेकर आज विद्यालय में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्वाभ्यास करते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे सभी अतिथियों का मन मोह लिया विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने की शपथ ली पूर्वाभ्यास में सम्मिलित विद्यालय की एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी मंत्रमुग्ध हो गए छात्र छात्राओं की बेहतर प्रस्तुति देखते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कैंपस गूंज उठा। आपको बता दें कि कल स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पूरे जनपद में मनाया जाएगा आजादी की 76 वीं वर्षगांठ को लेकर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद के छात्र छात्राओं ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है इसी क्रम में आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभाग करने वाली छात्र छात्राओं ने आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर विविध प्रस्तुतियां करते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में बैठे विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने तालियां बजाते हुए छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रस्तुति और तैयारी करवाने वाले अध्यापकों को बधाई दी। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि कल सभी संस्थानों पर आजादी की 76 वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी उन्होंने समस्त जनपद वासियों से भी स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है।वही सभी छात्र-छात्राओं में तिरंगा वितरित करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *