टेमा रहमत में निर्मित पानी टंकी का जल शक्ति मंत्री ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– स्वतंत्र देव बोले, जल्द ही पानी टंकी के माध्यम से हर घर पानी पहुंचाने का काम करेगी सरकार

– मंत्री ने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ पौधारोपण कर देश को हरा भरा रखने का दिया संदेश

संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के टेमा रहमत गांव में जल निगम की ओर से बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने मौजूद अभियंताओं और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण पानी टंकी निर्माण करने का निर्देश भी दिया। वहीं , मंत्री ने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ टेमा रहमत गांव में ही आम का पौध रोपण कर देश को हराभरा रखने का भी संदेश दिया।

 

बस्ती जनपद प्रस्थान के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सदर विधायक अंकुर राज तिवारी का काफिला करीब 2 बजे टेमारहमत गांव में पहुंचा। इस दौरान मंत्री ने वहां मौजूद अवर अभियंता और अधिकारियों से निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक के बारे में जानकारी हासिल की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समयानुसार व गुणवत्तापूर्ण घरों को पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया । मंत्री ने कहा कि विकास कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मंत्री को बताया कि ग्रामीणों को हर घर नल योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस पर मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर घर नल योजना के तहत गरीब के घर तक पानी पहुंचे। इसके साथ ही हमारी सरकार भी जल जीवन मिशन का शुभारंभ करने जा रही है, ताकि गांव में बन रहे पानी टंकी के माध्यम से हर घर में पानी पहुंचाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। वहीं, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हम लोग रात दिन मेहनत कर रहे हैं जिससे प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करते हुए 2024 तक सभी घरों को पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम गरीबों की सेवा करने के लिए हैं ना कि कांग्रेस, सपा और बसपा की तरह लूटने का कार्य करते हैं। वहीं, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के साथ टेमा रहमत गांव में आम का पौध रोपण कर देश को हरा भरा रखने का भी संदेश दिया। इस अवसर पर सौरव सिंह उमेश तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *