लखनऊ 14 अगस्त राजधानी के थाना मलिहाबाद में एक किशोरी से उसके किसान पिता के दूर के रिश्तेदार ने साथी संग मिलकर बाग में गैंगरेप किया। इस दौरान एक आरोपी ने घटना का वीडियो भी बना लिया और किशोरी को मुंह न खोलने की धमकी दी। 10 अगस्त को हुई इस घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने उसी दिन दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दस अगस्त की सुबह किशोरी का पिता अपनी पत्नी के साथ कोर्ट किसी काम से गया था। घर पर उसकी 15 साल की बेटी अकेली थी। इस बीच उसका ससुराली रिश्तेदार माल के ढोलबजा निवासी अशोक कुमार गौतम अपने साथी गोड़वा बरौकी गांव निवासी राजाराम के साथ पहुंचा। घर पर किशोरी अकेली थी। आरोप है कि दोनों खेत दिखाने के बहाने किशोरी को घर से बुलाकर ले गया। किशोरी के पिता के अनुसार, बेटी आरोपियों के साथ खेत देखने के लिए निकली तो गांव के पास बीडीसी सुरेश की बाग में दोनों ने किशोरी को पकड़ लिया और गैंगरेप किया। इस दौरान राजाराम ने पूरी घटना का वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। घटना के बाद किशोरी को मुंह न खोलने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद किशोरी किसी तरह घर पहुंची। शाम को जब पिता व मां कोर्ट से लौटे तो बेटी की आपबीती सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई। किशोरी के पिता फौरन उसे लेकर थाने पहुंचे और गैंगरेप का केस दर्ज कराया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। शनिवार को पुलिस ने नामजद आरोपी राजाराम को रहीमाबाद के महमूदनगर ढाल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पेशे से मजदूर है। फरार अशोक कुमार की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस लगातार दबिश दे रहे है।
——————————