अनुराग लक्ष्य, 12 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुम्बई संवाददाता ।
युआ एंड डैशिंग कलाकार कार्तिक आर्यन इन दिनों लंदन की सरजमीन पर हैं और कबीर खान की फिल्म , चंदू चैंपियन, की शूटिंग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कबीर खान के साथ एक फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की।
चंदू चैंपियन की शूटिंग जुलाई के फर्स्ट वीक में ही शुरू ही चुकी है, और अब इसमें कार्तिक आर्यन के साथ विजय राज, राजपाल यादव, और भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार भी जुड़ चुके हैं।