बस्ती 12 अगस्त बस्ती जनपद मेंचलाए जा रहे ऑपरेशन ‘ब्रह्मास्त्र’ के तहत पुलिस बदमाशों से संपर्क कर उनके लाइव लोकेशन के लिए सहमति-पत्र भरवाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। थाना वार नोटेरियस क्रिमिनलों की ऑनलाइन मानीटरिंग आरंभ हो गई। थाने स्तर पर गठित टीम ने चिह्नित बदमाशों का लाइव लोकेशन लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती ने छह हिस्ट्रीशीटरों से संपर्क कर उनकी निगरानी के लिए उनसे सहमति पत्र प्राप्त किया है। एसओ लालगंज जितेंन्द्र सिंह ने इलाके के तीन हिस्ट्रीशीटरों से संपर्क कर उसकी निगरानी के लिए सहमति पत्र लिया। आपरेशन ब्रह्मास्त्र के अंतर्गत कोतवाली से मड़वा नगर चौकी प्रभारी ने तीन हिस्ट्रीशीटरों से संपर्क कर उनसे सहमति पत्र प्राप्त किया।
—