बस्ती 12 अगस्त सरयू का पानी तेजी से आबादी के तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में नदी और तटबंध के बीच बसे गांव विशुनदासपुर की दलित बस्ती, टेढवा, भूअरिया ,सतहा, अशोक पुर ग्राम पंचायत के आधा दर्जन पूरवे, सरवरपुर,पहिया माफी,बनेपुर, पूरेमोतीराम, देवारागंबरार, मोजपुर वही नदी उस पार बसे मांझा किताअव्वल, कुर्मियान आदि गांवों के तरफ तेजी से पानी बढ़ रहा है। नदी और तटबंध के बीच अधिकांश स्थानों पर जलमग्न हो जाने के कारण किसानो को अपने मवेशियों के चारे का संकट खड़ा हो गया है। वही वही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के पेड़ों झाड़ियो पर विषैले सर्प नजर आने से लोग दहशत में रात गुजारने पर मजबूर हैं। वही विशुनदासपुर की दलित बस्ती के ग्रामीण बाढ़ के डर से अपना आशियाना बंधो पर बनाना शुरू कर दिया है। लोगों को पिछले साल आई बाढ़ का डर फिर एक बार सताने लगा है। जिला प्रशासन स्थित पर बराबर नज़र रखे हुए है