संत कबीर नगर 12 अगस्त जनपद के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दलेलगंज में मां ने बेटी को फोन पर बात करने से रोका तो मां बेटी में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की मां और बेटी ने साथ-साथ जहरीला पदार्थ खा लिया दोनों की मौत हो गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार दलेलगंज गांव निवासी चंद्रभान अपने भाई कृष्णभान के साथ खेत में काम करने गया था उसकी 35 वर्षीय पत्नी बासमती और 16 वर्षीय बेटी काजल घर पर मौजूद थी बताया जाता है की शाम को फोन से बात करने को लेकर दोनों में विवाद हो गया मां ने डांटा बेटी को बहुत नागवार गुजरा
मां ने पहले ज़हर खा लिया थोड़ी देर बाद बेटी काजल ने भी जहर पदार्थ खा लिया जिससे दोनों की मौत हो गई।