अंबेडकरनगर 12 अगस्त 2023।जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से नगरीय विकास अभिकरण द्वारा जनपद अंबेडकरनगर को प्रधानमंत्री आवास नगरीय योजना के तहत प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय किस्त हेतु जनपद अंबेडकर नगर को 25.96 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। परियोजना अधिकारी डूडा मोहनलाल गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 224 लाभार्थी की सूची तैयार है शीघ्र ही उनके खातों में भुगतान किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री आवास नगरीय योजना के तहत कोई भी पात्र लाभार्थी जनपद में छूटने ना पाए तथा उन्हें समय से किस्त का भुगतान किया जाए।
Post Views: 67