परिवार नियोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
–जागरूकता से ही बनेगा स्वस्थ और संतुलित समाज- सीएमओ
बहराइच, 31 जनवरी 2026: जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रम को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहयोगी संस्थाओं के लिए सीएमओ सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से उम्मीद परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने कहा कि उम्मीद परियोजना के अंतर्गत परिवार नियोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को वर्ष में दो बार सम्मानित किए जाने का प्राविधान है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला सम्मान समारोह अप्रैल से सितंबर 2025 की उपलब्धियों के आधार पर आयोजित किया गया। छह माह बाद फिर से बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन केवल सेवा नहीं बल्कि समाज के संतुलित विकास की नींव है। आशा, एएनएम, सीएचओ से लेकर चिकित्सकों तक की टीम जब समन्वय से काम करती है तभी समुदाय में भरोसा बनता है और लोग स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाते हैं।
एसीएमओ डॉ. आर.बी. वर्मा ने कहा कि सम्मान से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और वे और अधिक प्रतिबद्धता के साथ काम करते हैं। उन्होंने बताया कि एचएमआईएस पोर्टल के अनुसार 1 अप्रैल 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक जनपद बहराइच में परिवार नियोजन के अंतर्गत उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। इस अवधि में जिले में कुल 22 पुरुष नसबंदी, 2200 महिला नसबंदी, 9935 आईयूसीडी, 20515 पीपीआईयूसीडी तथा 44007 अंतरा सेवाएँ लाभार्थियों को प्रदान की गईं। कई ब्लॉकों में पीपीआईयूसीडी और आईयूसीडी सेवाएँ अपेक्षा से बेहतर रही हैं, उन्होंने कहा कि समुदाय में स्थायी व अस्थायी साधनों को लेकर स्वीकार्यता बढ़ी है। यह सफलता फील्ड स्तर पर कार्यरत टीमों के समर्पण और बेहतर काउंसलिंग का परिणाम है।
सम्मान समारोह में परिवार नियोजन सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी, एएनएम, सीएचओ, स्टाफ नर्स, परिवार नियोजन परामर्शदाता, बीएचडब्ल्यू, बीसीपीएम, बीपीएम, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, आईसीटीसी काउंसलर, फार्मासिस्ट, सीएचसी अधीक्षक, सर्जन, एआरओ, डीएचईआईओ, डीपीएम, एफपी-एलएम इंचार्ज, चीफ फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, एम्बुलेंस ड्राइवर सहित यूपी टीएसयू, सीफार एवं पीएफआई के प्रतिनिधियों सहित कुल 61 लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, परियोजना प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।