शासन के निर्देश पर माह की आखिरी तारीख को दी जायेगी मृत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि
कोषागार कक्ष में मृत कर्मचारियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
शासन के निर्देशानुसार मृत कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से दी जायेगी श्रद्धांजलि
बस्ती । शासन के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के निधन पर उसी माह की आखिरी तारीख को अनिवार्य रूप से शोकसभा का आयोजन किया जायेगा। उ.प्र. सरकार द्वारा लिये गये इस फैसले को पूरे प्रदेश में एक साथ लागू किया गया है। इससे सम्बन्धित निर्देश सभी जिला कोषागार को भेजे गये हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन ने इस फैसले का स्वागत किया है।
इसी कड़ी में एसोसियेशन की ओर से 2025-26 में हुये असामयिक निधन पर मुख्य कोषाधिकारी के कक्ष में शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुये मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने कहा कि इस परंपरा को आगे बढ़ाना है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान बढ़ा है। 2025-26 में दिवगंत राधिका प्रसाद पाण्डेय, जगदीश प्रसाद पाण्डेय, राममूर्ति मिश्र, श्रीमती कमला त्रिपाठी, कासली प्रसाद चौधरी, सुभावती, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मो. इबरार, परामानन्द यादव, जैबुन्निशां, जगदीश नरान पाठक, नंदकिशोर लाल श्रीवास्तव, हरिश्याम गुप्ता, हरीराम ओझा, सूर्यबली, सोहबती, कबुतरा देवी, कैलाशी देवी, वीरेन्द्र कुमार, गोविन्द तिवारी, रामसुधि, राधेश्याम त्रिपार्ठी (बिक्री कर विभाग), योगेन्द्रनाथ श्रीवास्तव (कलेक्ट्रेट), दुर्गा प्रसाद (चकबन्दी), विद्युत विभाग के मदनगोपाल श्रीवास्तव, अशर्फी देवी, बटेकृष्ण त्रिपाठी, अब्दुल लतीफ, रामअवध, पार्वती देवी को दो मिनट का मौन रखकर भावभीन श्रद्धांजलि दी गई।
शोकसभा में प्रमुख रूप से पेंशनर्स एसोसियेशन से संरक्षक नरेन्द्रदेव मिश्र, जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, प्रेमशंकर लाला श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश मिश्र, विद्युत पेंशनर्स परिषद से कर्बान अली, सेवानिवृत्त प्रा. शि.सं से रामबहोर मिश्र, एवं कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश पाठक, मंत्री आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य कोषागार कर्मचारी उपस्थित रहे ।