संतकबीरनगर के आयूष यादव को वाणिज्य में पीएचडी की उपाधि
संतकबीरनगर निवासी आयूष यादव को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने वाणिज्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध कार्य “भारत के आर्थिक विकास में ग्रामीण बाज़ार की भूमिका का अध्ययन (गोरखपुर जनपद के विशेष संदर्भ में)” विषय पर पूरा किया।
यह शोध वाणिज्य विभाग के प्रो. राजीव प्रभाकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शोध में ग्रामीण बाज़ारों की संरचना, चुनौतियाँ, संभावनाएँ तथा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान का विश्लेषण किया गया, जिसमें गोरखपुर जनपद को केस स्टडी के रूप में लिया गया।
आयूष यादव, श्री महेंद्र प्रताप यादव और श्रीमती मंजू यादव के सुपुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकगण और शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।