उद्घाटन मैच में सिद्धार्थनगर ने विक्रमजोत को 28 रनों से हराया

उद्घाटन मैच में सिद्धार्थनगर ने विक्रमजोत को 28 रनों से हराया

शक्ति शरण उपाध्याय

बस्ती। स्वर्गीय रणजीत सिंह की स्मृति में नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू द्वारा बीआर इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ रामनरेश सिंह मंजुल और विशिष्ट अतिथि कप्तानगंज विधायक कवींद्र चौधरी अतुल ने स्वर्गीय रणजीत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर और फीता काटकर खेल का शुभारंभ कराया। उद्घाटन मैच में चंद्रदीप घाट सिद्धार्थनगर ने विक्रमजोत को 28 रनों से हराया। बेहतर प्रदर्शन करने पर सिद्धार्थनगर के सैफ को मैन ऑफ द मैच दिया गया। सिद्धार्थनगर के कप्तान मोहम्मद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सिद्धार्थनगर ने निर्धारित 10 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया। इसके जवाब में खेलने उतरी विक्रमजोत की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। विक्रमजोत की तरफ से सत्यप्रकाश द्वारा 33 गेंद में 11 छक्का लगाते हुए 77 रन की पारी खेली गई लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। सिद्धार्थनगर के सैफ ने 15 गेंद पर 26 रन बनाने के साथ ही तीन ओवर में 45 रन देकर दो विकेट लिया इसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि रणजीत सिंह सच्चे समाज सेवक थे उनकी स्मृति में यह आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस तरह का खेल आयोजन खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर अवसर है यहां से अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाते हैं।

इस अवसर पर दया शंकर मिश्र, मदन सिंह, अशोक सिंह, थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह, सुभाष त्रिपाठी, मो. शहजाद, धर्मध्वज सिंह सभासद, उदय प्रताप सिंह रमाकांत पांडेय, कृपा शंकर शुक्ल, वरुण सिंह, अतुल तिवारी, सत्य प्रकाश, कुलदीप श्रीवास्तव, यूनुस, रत्नेश पांडेय, राहुल सिंह, दुर्गेश, राम जी सोनी, संगल चौहान, रोहिताश्व सिंह, सत्येंद्र सिंह, गौरव सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, नमन सिंह, सुमित सिंह, आलोक वर्मा, राकेश सिंह, राहुल सिंह, कृष्णा सिंह, शशांक पाण्डेय, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।