01 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा

बस्ती ,31 जनवरी :- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन पर आरटीओ फरीदउद्दीन ने बताया मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 31जनवरी 2026 कोे करमा देवी शैक्षणिक संस्थान मेें समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय विधायक हर्रैया अजय सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात करमा देवी शैक्षणिक संस्थान के छात्र/ छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित लघु नाटक का मंचन किया गया एवं माननीय विधायक हर्रैया अजय सिंह द्वारा समारोह में उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं अधिकारीगणों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सर्वप्रथम अधिकारीगणों द्वारा अनुपालन किया जाय जिससे आमजनमानस को भी उक्त नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा सके। मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा के स्टेक होल्डर विभाग के अधिकारियों यथा स्वास्थ्य विभाग, एन0एच0ए0आई0, लोक निर्माण विभाग, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग को मोमेण्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद में चयनित राहवीर (गुड सेमेरिटन) प्रमोद ओझा, उच्च शिक्षा स्तर के भाषण प्रतियोगिता, रील बनाने एवं लघु नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता, रोडवेज में उत्कृष्ट कार्य हेतु रोडवेज बस चालक लक्ष्मी प्रसाद, महेन्द्र कुमार, रामकृष्ण मिश्रा, यातायात पुलिस सिपाही अजय सिंह, सत्येन्द्र यादव, सर्वेश सिंह, परिवहन विभाग सिपाही रामचन्द्र यादव को प्रशस्ति पत्र एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती माला बाजपेयी द्वारा सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग एवं सड़क सुरक्षा स्टेक होल्डर विभागों द्वारा कराये गये विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। समापन समारोह के अंत में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) फरीदउद्दीन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक हर्रैय अजय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक बस्ती श्याम कान्त, मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती कीर्ति प्रकाश भारती, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेश कुमार, नोडल रोड सेफ्टी क्लब अतुल कुमार पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उ0प्र0रा0स0प0निगम बस्ती आयुष भटनागर, यात्री/मालकर अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्रीमती सीमा गौतम, आदित्य विक्रम सिंह डीन एकेडमिक, वीर प्रताप सिंह डायरेक्टर, ओमनी रेडियो एवं प्रवर्तन स्टाफ उपस्थिति रहे।