बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज में मीलाद शरीफ का आयोजन….
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) शहर के बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज में मीलाद शरीफ का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में औरतों और बच्चों ने शिरकत की। मीलाद शरीफ के दौरान नबी-ए-करीम हज़रत मुहम्मद (सल्ल.) की शान में नात और सलाम पेश किए गए, जिससे माहौल पूरी तरह पाक और रूहानी हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा मिसबाह ने कलाम पाक की तिलावत की, तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा मुस्कान , सलमा , गुलनार,
मुबहसरा , जोया फातिमा , मुस्कान , नाजिया , नूर फातिमा, गुलक्शा, फातमा, उकज, इरम एवं लाड़ो ने खूबसूरत अंदाज में नात शरीक पेश की। इसके बाद आये हुए लोगों को खिताब करते हुए मेहमान रुकैया खातून, रकीबा सहर, हादिया सईद एवं विद्यालय की पूर्व अध्याधिका नसीम अख्तर आदि ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में प्यारे नबी हुजूर स० अ० वसतलम की जिन्दगी पर रोशनी डाली। और फरमाया कि हमे हुजूर पाक के बताय हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। आपके बताये हुए रास्ते पर चलकर ही दुनिया और आखरत दोनों जगह में कामयाबी हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मुस्लिमा खातून ने आये हुए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मीलाद शरीफ हमें अच्छे अख़लाक़ अपनाने और समाज में इंसानियत को मजबूत करने की सीख देता है। सभी को शीरनी तकसीम देकर रुखसत किया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की प्रवक्ता अंजुम परवीन , श्रीमती अलका पांडेय , शबाना अंजुम , नुसरत फातिमा , नासिमा खातून, आरिफा खातून, रीता देवी, खालिदा परवीन प्रेमलता, नाजिया खातून, नजराना बतूल , मलिक सबा अफजल , नूरैन, इरम फातिमा , हेमलता यादव आदि का विशेष योगदान रहा।