कैरिकुलर एक्टिविटी में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का समारोह हुआ संपन्न 

कैरिकुलर एक्टिविटी में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का समारोह हुआ संपन्न

आज  सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल,बहराइच के प्रांगण वर्ष भर आयोजित होने वाले को-कैरिकुलर एक्टिविटी में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार शर्मा (डी०जी०सी० राजस्व), विशिष्ट अतिथि श्री अतुल गौड़(ए०डी०जी०सी० राजस्व) रहे। विद्यालय प्रबंधक श्री विजय गौड़ ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को फूलों का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा पी०जी०से लेकर कक्षा-11 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा को-कैरिकुलर एक्टिविटी में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं (प्रथम तीन स्थान तक) उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री विजय गौड़,श्रीमती असमी अतीक(प्रिंसिपल प्रशासन), श्रीमती रीना कश्यप (प्रिंसिपल शिक्षा) श्रीमती रितु गौड़(विद्यालय समन्वयक), श्री अंशु गौड़ (कार्यालय प्रभारी) एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती असमी अतीक सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।