सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

 

आयोजकप्र सूति एवं स्त्री रोग विभाग

एम.आर.ए. मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर

 

जनवरी — सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह

सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा कैंसर है जिसे समय पर जाँच (स्क्रीनिंग) और एचपीवी टीकाकरण द्वारा रोका जा सकता है तथा प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर सफलतापूर्वक इलाज संभव है। इसी उद्देश्य से एम.आर.ए. मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं आम जनसमुदाय को इस विषय में जागरूक किया जा सके।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियाँ

✔ नुक्कड़ नाटक — जनसमुदाय तक जागरूकता संदेश पहुँचाने हेतु

✔ पोस्टर प्रस्तुति — सभी के लिए खुली

✔ स्क्रीनिंग एवं रोकथाम पर अकादमिक सत्र

✔ मेडिकल छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता

कार्यक्रम तिथियाँ

• 27 जनवरी — उद्घाटन एवं रेज़िडेंट्स द्वारा प्रस्तुति

• 28 जनवरी — क्विज प्रतियोगिता

• 29 जनवरी — नुक्कड़ नाटक

• 30 जनवरी — पोस्टर प्रतियोगिता

आइए, मिलकर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाएँ —

समय पर पहचान, जीवन बचाती है।

प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग

एम.आर.ए. मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर