शाक्य द्विपीय महासभा की बैठक में जमीनी मुद्दों पर चर्चा
बस्ती। रविवार को आवास विकास कालोनी स्थित डान वास्को स्कूल परिसर में शाक्यद्विपीय महासभा की बैठक आहूत की गई। बैठक में समाज और स्वजातीय बन्धुओ को संगठन से जोड़ने, मजबूत करने समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके मिश्र ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के उपायों पर विस्तार से बात रखी। कार्यक्रम में महासभा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष भास्कर मिश्र, महामंत्री राजेश मिश्र, कोषाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र, संगठन मंत्री शेषमणि पाण्डेय, अखिलेश कुमार पाठक, राजेश मिश्र, हरीशचंद्र मिश्र, अनूप मिश्र, सौरभ मिश्र, गंगा प्रसाद मिश्र, रमेश चंद्र मिश्रा के साथ ही बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।