गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया रक्तदान
बस्ती। रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा कृपाल आश्रम मंगलबाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 8 लोगों ने रक्तदान किया।
सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष रामतीरथ दास नेे बताया कि मिशन द्वारा मानवता की सेवा के लिये रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। सचिव चेतन आनन्द ने कहा कि रक्तदान के द्वारा हम संकट के समय लोगों की जान बचाकर पुण्य के भागी बनते हैं। रक्तदान शिविर में मीरा, काजल, सुमित, निर्मित, आदित्य गुप्ता, गौरी वादवानी, अवधेश आदि ने अपना रक्त दिया। शिविर को सम्पन्न कराने में बस्ती चेरीटेबल ब्लड बैंक के संदीप, शिवम मिश्र, जितेन्द्र कुमार, आदि ने योगदान दिया।