बल्दीराय/सुल्तानपुर(आरएनएस)। थाना क्षेत्र बल्दीराय में चाचा ने भतीजे की निर्मम हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी चाचा श्यामू उर्फ लेखपाल की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया।
घटनाक्रम के मुताबिक थाना बल्दीराय के पूरे चेत सिंह का पुरवा मजरे देहली में श्यामू उर्फ लेखपाल पुत्र सियाराम नें अपने सगे भतीजे रितेश कुमार पुत्र रामू चैहान उम्र साढ़े चार वर्ष को बहला फुसलाकर दोपहर बाद में अपने साथ गांव की बाग के तरफ लेकर चला गया। रितेश का पिता जीविकोपार्जन के लिए बम्बई में रहता है और मां पूनम खेत में धान की निराई करने गई हुई थी आनें के बाद बच्चे को घर न पाकर खोज बीन शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद मृतक का बड़ा भाई जो 7 वर्ष का है ने बताया कि रितेश चाचा के साथ गया है। जानकारी के बाद जब चाचा ने बच्चे की जानकारी से इंकार किया तो मां को शंका हुई बहुत देर तक खोजबीन पर पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बल्दीराय पुलिस ने परिवारी जनों से जानकारी की और आरोपी श्यामू उर्फ लेखपाल को अपने साथ ले गई देर रात आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत के बीच पुराने कुएं से मृतक रितेश का शव बरामद हुआ जिसे पत्थर से सिर पर चोट मार मारकर कुएं में फैंका गया था। बल्दीराय पुलिस आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।