सनातन परम्परा समाज को एक सूत्र में बांधती है- अनिल

सनातन परम्परा समाज को एक सूत्र में बांधती है- अनिल

हिन्दू सम्मेलन में एकजुटता पर जोर

बस्ती। भानपुर बाजार के सब्जी मंडी में संघ शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत तृतीय चरण का कार्यक्रम एक भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया । सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में सनातन संस्कृति, धर्म और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करना था। डुमरियागंज, इटवा बांसी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत रहे। उन्होंने धर्म रक्षा, गौ सेवा और सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला। अनिल जी ने कहा कि सनातन परंपरा समाज को एक सूत्र में बांधती है, तथा और संरक्षण तथा सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है। कार्यक्रम में मातृ सक्तियों सहित सभी से उन्होंने अपील किया कि आप लोग सोना के साथ- साथ लोहा भी अपने- अपने घरों में रखिये।

मुख्य अतिथि सनातन धर्म रक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री महंथ डॉ. स्वामी महेश योगी जी ने कहा कि भारत संतों और सनातन संस्कृति की भूमि है, हमें अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए संगठित होना चाहिए और पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित न होकर भारतीय परंपराओं से जुड़ना चाहिए, क्योंकि मातृशक्ति और संगठन ही राष्ट्र निर्माण और विश्व कल्याण का आधार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर ओमप्रकाश जी ने कार्यक्रम में आए हुए हिन्दू जनमानस के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। 

कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, लक्ष्मीकांत पाण्डेय पप्पू, सत्येन्द्र शुक्ल जिप्पी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक नितेश शर्मा, प्रशांत सिंह, भगवंत गुप्ता,अरुण जी, राघवेंद्र जी,सुरेश गुप्ता जी,हेमंत गुप्ता जी आदि मौजूद रहे।