रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
– रोडवेज के लिए जमीन परिवर्तन करने को मंत्री का ध्यान कराया आकर्षण
संतकबीरनगर। जिले में वर्षा कम होने पर खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र -313 के विधायक अंकुर राज तिवारी ने मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को विधानसभा में जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की आवाज उठाई है। सदर विधायक ने सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने की भी मांग की है।
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने विधानसभा में अपने 2 मिनट 47 सेकेंड के भाषण में बताया कि हमारा जनपद संत कबीर नगर बाढ़ और सूखा दोनों से प्रभावित होता है। हमारे यहां का जनपद दो तरफा नदियों से घिरा हुआ है। मेंहदावल और धनघटा विधानसभा में भी बाढ़ का असर रहता है। लेकिन, सदर विधानसभा सूखे से प्रभावित है। इधर, दो-तीन दिनों से बारिश हो रही है मगर, जितना किसानों को पानी चाहिए उतना बारिश वहां नहीं हो पाया है, इसलिए हम गुजारिश करते हैं कि संत कबीर नगर जनपद को सूखाग्रस्त की सूची में लिया जाए।
उन्होंने कहा कि हम विशेष रूप से सत्र का ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं कि हमारे जनपद में रोडवेज नहीं है। इसलिए परिवहन मंत्री से हमने आग्रह किया है और वह प्रयासरत भी है लेकिन जमीन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है उम्मीद है कि जल्द ही जमीन का परिवर्तन कैबिनेट से पास हो जाएगा। विधायक ने कहा कि हम मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री को धन्यवाद देते हैं कि इनकी पहल पर हमारे यहां की दो महत्वपूर्ण सड़कों को स्वीकृत किया गया है, इनमें से एक महत्वपूर्ण सड़क जो नौरंगिया से जिगना मार्ग मसलन तामेश्वर नाथ धाम का केंद्र बिंदु है को स्वीकृत कर क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की नहरों में पानी की आपूर्ति हो रही है लेकिन कहीं ना कहीं कुछ कमियां रह गई हैं । हम माननीय सिंचाई मंत्री से आग्रह और उनका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कि उन कमियों को शीघ्र ही पूरा किया जाए।