धारावी बचाओ आंदोलन शुरू

अनुराग लक्ष्य, 10 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी، मुंबई संवाददाता।
धारावी बचाओ आंदोलन के तहत आज अडानी हटाओ, धारावी बचाओ बचाओ की हुंकार आज धारावी की जनता ने आज भरदी, जिसका जीता जागता सबूत आज एक जनसैलाब के रूप में देखने को मिला।
तकरीबन साढ़े चार लाख वाली आबादी वाला धारावी आज कल कारखाने के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
धारावी बचाओ आंदोलन के तहत आज अडानी हटाओ के विरोध में समाज के हर तबके, हर हर समुदाय के लोगों ने अपने अपने विचार से धारावी की जनता को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। अच्छी खबर यह है कि तमाम राज नैतिक संघटनों ने भी इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आने वाला समय यह जरूर निश्चित करेगा कि धारावी का भविष्य क्या होगा। वक्ताओं ने एक स्वर में यह बात कही कि धारावी की रक्षा के लिए हम आजीवन संघर्ष करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *