– कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ0सतीश चंद्र द्विवेदी रहे मुख्य अतिथि
रवि प्रकाश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गुरुवार को इटवा विधानसभा के चिताही गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में इटवा से पूर्व बीजेपी विधायक व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ संतीश चंद्र द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।
पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी। देश के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान व याद में इस कार्यक्रम की शुरुवात 9 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक किया जा रहा है। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेकानेक जनहितकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाई जा रही है। पूर्व मंत्री ने कहा बीजेपी सरकार की जनहितकारी योजनाओं से प्रत्येक जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं,और ऐसे में देश हित व देश के बढ़ते सम्मान में जो भी कार्य हैं वह बीजेपी सरकार में सब किए जा रहे हैं।
पूर्व मंत्री की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में न्याय पंचायत चिताही सहित क्षेत्र के कई गांव की मिट्टी को कलश में भरकर इकट्ठा किया गया।
इस मौके पर बिस्कोहर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख भनवापुर मारकंडे पांडे, भाजपा नेता अमित मिश्रा, जयप्रकाश पांडे, वैभव श्रीवास्तव,बलराम मिश्रा, अमित पाण्डेय, बब्बू पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ सहित क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी रही।