बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुशवाहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के जनपद स्तरीय नोडल व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाषण, चित्रकला व नुक्कड़ नाटक/लघु नाटिका प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के सात विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उन्होने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज की अरीबा खान, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की निकिता तिवारी और राजकीय इंटर कॉलेज के दिव्यांश रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः बेगम खैर इंटर कॉलेज की चांदनी, श्रीमती कृष्ण कुमारी इंटर कॉलेज की मुस्कान गुप्ता और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की तस्मिया फातिमा रही, जबकि नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर क्रमशः राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं बेगम खैर इंटर कॉलेज रहे।
उन्होने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। विजेताओं का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, निर्णायक मंडल के रूप में प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल खलीलपट्टी उदयभान सिंह, प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल सिकटा रामचंद्र यादव एवं प्रवक्ता देशराज नारंग इंटर कॉलेज डॉ रमा शर्मा ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार, मृत्युंजय कुमार व अमित यादव द्वारा तैयार किया गया, जबकि कार्यक्रम का अभिलेखन अजय प्रकाश लाल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षक पूर्णिमा श्रीवास्तव, अंजू वर्मा, अंजुम परवीन, सावित्री उपाध्याय, कुसुमलता मिश्रा, जीनत जहां, रामसनेही, राजेश चतुर्वेदी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
———-