द डिवाइन हॉस्पिटल की टीम ने किया 150 ट्रेनीज का स्वास्थ्य परीक्षण
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) यू पी कॉन द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 75 वुडक्राफ्ट व 75 सिरका उत्पादन प्रशिक्षुओं का स्वास्थ्य परीक्षण द डिवाइन हॉस्पटल की टीम द्वारा कराया गया । द डिवाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार सिंह ने सभी उपस्थित लोगो को अपने संबोधन में बताया कि दैनिक जीवन में नियमत हो कर हम निरोग रह सकते है । शुगर रोग की गंभीरता व मोटापा से होने वाले अन्य रोगों से लोगो को जानकारी दी । स्वास्थ्य शिविर में लोगो की ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, उचाई,वजन व ब्लड ग्रुप की जाँच की गई । कार्यक्रम में राकेश, महिमा,राजेश का विशेष योगदान रहा ।