राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर विवेकानंद चौराहे पर “प्रेरणा स्थल” में स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर विवेकानंद चौराहे पर “प्रेरणा स्थल” में स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

 

भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा तथा सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर बारीनाथ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर निकट जल निगम (शाहगंज पड़ाव) जौनपुर पर स्थित “प्रेरणा स्थल” एवं विवेकानंद चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर बारीनाथ के प्रधानाचार्य श्री ज्ञानदत्त उपाध्याय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीमान रामेश्वर सिंह रहे, जिन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

विशिष्ट रूप से उपस्थित भारत विकास परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री लोकेश गुप्त, जिला समन्वयक श्री प्रेम कुमार संतोषी, अध्यक्ष श्री सतेन्द्र अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष श्री भृगुनाथ पाठक व श्री शिव कुमार गुप्ता,निवर्तमान अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल, सचिव श्री संतोष अग्रहरि, कोषाध्यक्ष श्री गणेश साहू, गतिविधि संयोजक (संस्कार) श्री शरद साहू सहित परिषद के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अतुल सिंह, अश्वनी (अंशु), आनंद साहू,इंदु लाल यादव संजय साहू, आशुतोष पाठक, रामरतन सेठ, डॉ. दिवाकर गुप्त, पीयूष चतुर्वेदी, शिवकुमार सेठ, सुनील जायसवाल शिवा वर्मा, मनोज अग्रहरि, रेखा गुप्ता, आराधना जायसवाल राजबहादुर जी, संजय जी, बृजेश जी, करुणा शंकर चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित विद्यार्थी एवं नागरिकों की सहभागिता रही।

सभी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचार और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति एवं प्रेरणा के वातावरण में हुआ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आगंतुकों, सहयोगियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।