शिक्षिका/कवयित्री / बेटी सरीखी अनुजा ममता प्रीति श्रीवास्तव के जन्मदिवस 6 जनवरी पर विशेष दोहे
**********
खुशियों की सौगात का, मिले अतुल भंडार।
जन्म दिवस के संग में, ढेरों प्यार दुलार।।
जन्मदिवस पर तुम लिखो, एक नया आयाम।
हो चर्चा तव काम की, चमके ममता नाम।।
मेरी इतनी सी दुआ, रहो सदा खुशहाल।
भव बाधा से मुक्त हो, हर नूतन दिन साल।।
जैसा तेरा नाम है, वैसे करना नाम।
ममता के आधार को, देना नव आयाम।।
जीवन पथ पर तू सदा, रचो नया इतिहास।
सदा धैर्य के संग में, कर नव नित्य प्रयास।।
दुआ मेरी तेरे लिए, रहो सदा खुशहाल।
रहे चमकता ही सदा, चंदन टीका भाल।।
क्या दे सकता हूँ तुझे, जन्म दिवस पर आज।
भाई की चाहत यही, बनी रहो मम ताज।।
जन्म दिवस पर दूँ तुझे, छोटा सा उपहार।
आशीषों के संग में, ढेरों प्यार दुलार।।
सुधीर श्रीवास्तव