बस्ती 10 अगस्त हो रही बरसात और लगातार विभिन्न बैराजो से पानी छोडे जाने के कारण सरयू लाल निशान को पार कर प्रवाहित हो रही है जलस्तर बढने से सुविका बाबू गांव हर वर्ष की तरह इस बार भी बाढ के पानी से घिर गया है । ऐसे मे यंहा के ग्रामीणो की दिनचर्या अब नाव के सहारे शुरु हो गई है ।केंद्रीय जल आयोग अयोध्या कार्यालय के अनुसार खतरे के निशान92.730से 3, सेंटीमीटर उपर प्रवाहित हो रही है। प्रशासन की ओर से राजस्व कर्मी नाव की व्यवस्था मे जुटे हुए है। वंही अशोकपुर ग्राम पंचायत के , सतहा, दस नंबर, छोटकी भुवरिया, सहित उक्त ग्राम पंचायत की कई , पुरवो की तरफ पानी फैल रहा है।बरदियालोहार ग्राम पंचायत के अखनपुर, भुवरिया, श्रीराम पुरवा, तथा विशुनदासपुर की अनुसूचित बस्ती, टेढवा,पूरेमोतीराम, बानेपुर, रंजीत नगर; पाहीमाफी, टकटकवा, मोजपुर आदि गांव के सिवान की तरफ भी पानी फैल रहा है वंही सुविका बाबू गांव के बच्चे नाव से स्कूल आ जा रहे है तो गांव के चारो तरफ की फसले पानी मे डूब गई है ।
कटरिया चाँदपुर तटबंध पर खजांचीपुर से लेकर खलवा गांव तक तटबंध पर तेज दबाव बरकरार है वंही इसी तटबंध के ठोकर नम्बर एक पर भी पानी का तेज दबाव बना हुआ है।गौरा-सैफाबाद तटबंध पर टकटकवा से लेकर दलपतपुर गांव के सामने तक भी दबाव बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीएम और एसडीएम ने इस स्थिति का जायजा लेते हुए नाव की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिये है