प्रयागराज। खुल्दाबाद इलाके में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने चापड़ मार कर हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि पैसे को लेकर हुये विवाद में अयाज ने गुस्से में आकर सेराज (42) की चापड़ मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
बताया गया है कि सिराज मूलरूप से फतेहपुर के बिन्दकी का निवासी था। वह खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मुहल्ले में गुफरान के में किराए पर कमरा लेकर बीवी और तीन बच्चे की साथ रहता था। वह प्राइवेट ड्राइवर था। उसकी मुहल्ले में रहने आयास से गहरी दोस्ती थी, साथ में उठना बैठना और खाना पीना भी होता था।
शनिवार सुबह दोनों एक साथ थे। इसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आयास ने सिराज पर चाकू से हमला कर दिया। चीख पुकार मचने पर वह भाग गया। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया।
मृतक फतेहपुर जिले का निवासी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है और उनसे कड़ाई से पूछताछ किया जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।