लखनऊ। देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने अदम्य साहस और बलिदान से इतिहास में अमर हुई वीरांगना ऊदा देवी पासी की स्मृति में राजधानी लखनऊ के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड क्षेत्र के सेक्टर-19 पासी चौराहा, वृंदावन कॉलोनी पीपरीखेड़ा के समीप उनकी 21 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस प्रतिमा का अनावरण आगामी 16 नवंबर 2025 को देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।अनावरण समारोह को ध्यान में रखते हुए नगर निगम लखनऊ सहित संबंधित विभागों ने तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने प्रतिमा स्थल और आसपास के क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग, पार्क, प्रवेश द्वार और आस-पास की व्यवस्थाओं की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान विधान परिषद सदस्य रामचंद्र सिंह प्रधान, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, एडीएम सिटी महेंद्र पाल सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, जोन-8 के जोनल अधिकारी विकास सिंह, नगर निगम के अन्य अधिकारीगण तथा आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।नगर आयुक्त ने आवास विकास विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में आने वाली सड़कों की मरम्मत और समतलीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिथियों, आगंतुकों और स्थानीय नागरिकों के लिए मार्ग पूरी तरह सुगम और व्यवस्थित होना चाहिए। पार्क की परिधि दीवार की रंगाई-पुताई कार्य को भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि आयोजन स्थल स्वच्छ और आकर्षक दिखे।नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता (आरआर) को यह भी निर्देशित किया कि बिजली पोलों पर अवैध रूप से लटके और उलझे तारों को तत्काल हटाया जाए, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और कार्यक्रम स्थल की सुंदरता बनी रहे।उन्होंने सभी विभागों को समन्वय और समयबद्धता के साथ तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा अनावरण समारोह गरिमामय, व्यवस्थित और भव्य रूप से संपन्न हो सके।नगर निगम के अनुसार, यह आयोजन न केवल वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान को नमन करने का अवसर होगा, बल्कि लखनऊ के गौरवशाली इतिहास और सामाजिक समरसता की भावना को भी नई दिशा देगा।