सड़क सुरक्षा माह प्रचार वाहन द्वारा जिले के प्रमुख जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम जारी, पीटीओ द्वारा चेकिंग दौरान कई वाहनों का हुआ चालान 03 वाहन सीज
बस्ती :- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है,01 जनवरी से, सड़क पर वाहन चलाने वाले सतर्क रहें, यातायात नियमो का पालन करे, अन्यथा अगले हफ्ते से सड़क पर नियम तोड़ने वालों पर हो सकती है कड़ी कार्यवाही। अभी किया जा रहा जागरूक
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश ,राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिस क्रम में बस्ती परिवहन विभाग 01 जनवरी से लगातार सड़क सुरक्षा माह को लेकर आम जनमानस में प्रचार प्रसार कर उन्हें जागरूक कर रहा है, वाहनों की नियमित चेकिंग भी की जा रही, अधिकतर लोगों को समझा कर छोड़ दिया जा रहा कि अगले हफ्ते से चालान और सीज की कार्यवाही तय है।
आज 03 जनवरी को सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार वाहन द्वारा कप्तानगंज, हर्रैया, छावनी टोल प्लाजा एवं अन्य प्रमुख चौराहों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही पीटीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा अलग अलग चौराहों, क्षेत्रों में सघन चेकिंग प्रवर्तन कार्यवाही करते 14 वाहनों का चालान एवं 03 वाहनों को निरुद्ध किया गया।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेश कुमार मौर्य, एवं पीटीओ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव प्रवर्तन दल के साथ बस्ती टोल प्लाजा एवं अन्य चौराहों पर सड़क सुरक्षा का पम्पलेट बांट कर लोगों को सुरक्षित यात्रा करने की जानकारी दी गई कि किस तरह सावधानियां बरतने की जरूरत है। तथा वैद्य प्रपत्रों के साथ वाहन चलाने निर्देश दिए गए।