ओमनी इंटरनेशन ने आरसीसी को 21 रनों से हराया
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में बस्ती कप के तृतीय संस्करण का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इसके अंतर्गत विद्यालय खिलाड़ियों संग क्रिकेट मैच खेला गया। क्रिकेट का पहला मुकाबल आरसीसी स्कूल व ओमनी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) कीर्ति प्रकाश भारती, पीडी राजेश कुमार, आरपी ट्रेडर्स के रामानुजेंद्र पांडेय, समाजसेवी बलवंत सिंह की उपस्थिति में हुआ।
सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती द्वारा टॉस उछाला गया जिसमे आरसीसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बैटिंग करने उतरी ओमनी इंटरनेशनल की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 86 रन का लक्ष्य रखा।
जिसमें आशीष चौहान ने 21 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करती हुई आरसीसी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 64 रन ही बना सकी और ओमनी की टीम 21 रनों से विजई रही।
मैन ऑफ द मैच रहे आशीष चौहान को रामानुजेंद्र पांडेय जी के द्वारा दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 13 देकर चार विकेट हासिल किया।
इस दौरान आयोजन पंकज चौधरी, रवि तिवारी, जन उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक निदेशक अंशुल पटेल, स्कोरर जलमनी चौहान, लाइव प्रसारण आफताब आलम, राजन कनौजिया पल्लव श्रीवास्तव उद्धव सिंह, हिना खातून समेत तमाम संख्या में खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।