तहसीलदार के तबादले पर आयोजित हुआ विदाई समारोह

संवाददाता अनुराग उपाध्याय

रानीगंज – रानीगंज तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह का स्थानांतरण कुंडा होने पर बुधवार को तहसील सभागार में विदाई दी गई। एसडीएम तनवीर अहमद ने कहा कि राजकीय सेवा में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है।नए स्थान पर जाने पर सीखने का मौका मिलता है और नए अनुभव प्राप्त होते हैं। उन्होंने तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के कार्यकाल की सराहना की। तहसील बार अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि तहसीलदार द्वारा न्यायिक कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हुए जनता की समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करते थे उनके कार्यकाल को तहसील रानीगंज में हमेशा याद किया जाएगा । महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा कि लगभग पंद्रह महीने के कार्यकाल में तहसीलदार ने अपने अनुभव और कार्यक्षमता से कई लंबित मामलों के निस्तारण का कार्य किए। नायब तहसीलदार अजय सिंह ने कहा कि राजस्व मामले में तहसीलदार द्वारा हमेशा मार्गदर्शन एवम सहयोग प्राप्त हुआ । नायब तहसीलदार कृपाशंकर यादव ने तहसीलदार के द्वारा हमेशा टीम भावना के साथ कार्य करने की बात कही । तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने राजस्व विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिवक्ताओं के सहयोग की सराहना करते हुए कहा सभी के टीम भावना से कार्य करने पर लोगों को राहत मिली। विदाई समारोह में आरजू कुमार गुप्ता एडवोकेट अनिल पांडेय एडवोकेट पीएलवी व अन्य अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार को अंगवस्त्र बुके व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मिश्र ने किया । इस दौरान अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी मोहम्मद वसीम मोहम्मद सहबान मनीष शर्मा शैलेश पांडेय शशि तिवारी कमलेश वीरेंद्र मिश्र अशोक पांडेय राजेंद्र मिश्र अजय उपाध्याय सौरभ त्रिपाठी पंकज पांडेय अजय त्रिपाठी प्रमोद तिवारी जगदीश चंद्र कोमल दत्त संतोष तिवारी मनोज शुक्ल अन्य अधिवक्ता सहित तहसील के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *