डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने नगर पालिका परिषद, बस्ती क्षेत्रान्तर्गत संचालित कान्हा गौशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद, बस्ती स्थित कान्हा गौशाला में कुल 237 गौवंश संरक्षित पाए गए। गौशाला में 06 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें मानदेय का भुगतान समय से किया जा रहा है। गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध पाया गया तथा सभी गौवंशों की टैगिंग पूर्ण पाई गई।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने पाण्डेय बाजार, संजय कॉलोनी स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया, जहां कुल 116 गौवंश संरक्षित हैं। उक्त गौशाला में 05 कर्मचारी कार्यरत हैं तथा उनका मानदेय भी समय से दिया जा रहा है। यहां भी गौवंशों के लिए भूसे की समुचित व्यवस्था पाई गई एवं सभी गौवंशों की टैगिंग की गई है।

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की विशेष रूप से समीक्षा की। दोनों गौशालाओं में गौवंशों को शीतलहर से बचाने के लिए टिनशेड, तिरपाल, काउकोट, जमीन पर पुआल तथा अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित पायी गई। चारों ओर से शेड को सुरक्षित रूप से ढकवाया गया है, जिससे ठंड और ठिठुरन से गौवंशों को बचाया जा सके।

 

जिलाधिकारी ने गौशाला प्रभारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर बनी रहें तथा गौवंशों के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए।

 

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।