बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेमरही गांव में शुक्रवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने घर के सामने छप्पर के नीचे सो रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी। गोली चेहरे पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान बेमरही निवासी रामजीत के रूप में हुई है, जो झाड़-फूंक का कार्य करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह रोज की तरह घर के सामने छप्पर के नीचे सो रहा था, तभी बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष दुबौलिया सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर संभावित रास्तों पर नाकेबंदी की गई है।