गोगौर ग्रामपंचायत में विकसित भारत जी राम जी योजना बैठक
ग्रामप्रधान नवीन सिंह पिंटू के नेतृत्व में हुई संपन्न
कुंडा: विकासखंड बिहार स्थित ग्राम पंचायत गोगौर में शुक्रवार को विकसित भारत जी राम जी योजना की बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान नवीन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को विकसित भारत जी राम जी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को योजना के लाभों और प्रक्रियाओं से अवगत कराना था।
बैठक में स्वच्छताग्रही संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, सुनीता देवी और कोटेदार राम सजीवन तिवारी सहित धीरेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे। इनके अलावा, बड़ी संख्या में गांव के महिला और पुरुष श्रमिक भी मौजूद थे।