एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज
*पूर्व विधायक जय चौबे ने किया उद्घाटन, एकेडमी के बच्चे देश प्रदेश का नाम करेंगे रोशन*
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर, जिले के ग्रामीण आँचल नाथनगर में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी, राजन एकेडमी बस्ती की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा, “इंसान के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल बहुत जरूरी होता है। खेलों के जरिये स्वस्थ्य शरीर की प्राप्ति होती है, खेल के जरिये आपसी भाईचारा और सौहार्द का भी संदेश जाता है। बच्चे हमारे समाज की रीढ़ हैं जो आगे चलकर देश के भाग्य विधाता बनने वाले हैं। मुझे विश्वास है कि एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चे देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।”
एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा, “मनुष्य जीवन का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है। स्वस्थ जीवन ही मानव जीवन की सफलता है। स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन का सक्रिय होना बहुत जरुरी है। यही स्वस्थ जीवन खेल-कूद के माध्यम से अधिक आती है। खेल-कूद के माध्यम से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इसीलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वो विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेल-कूद का होना अधिक महत्वपूर्ण है।”

राजन एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा, “बेहतरीन शैक्षणिक माहौल के साथ खेलकूद के जरिये खेल प्रतिभा को आगे लाने वाले सभी जिम्मेदार बधाई के पात्र हैं। यह विद्यालय निरंतर उन्नति की तरफ अग्रसर हो यही मेरी कामना है।”
प्रतियोगिता के पहले दिन रिले रेस, लॉन्ग और हाई जम्प की प्रतिस्पर्धा के अलावा, बास्केटबाल, बालीबाल, खो खो, शतरंज, क्रिकेट, भालाफेंक, कैरम, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यातिथि पूर्व विधायक जय चौबे, राकेश चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस उछालकर खेल की शुरुआत कराई।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, वेद प्रकाश पांडे, मायाराम पाठक, भाजपा नेता अभियनंद सिंह, युवा नेता निहालचंद पांडे, दुर्गेश गोस्वामी, हरिश्चंद्र यादव और अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।